खीरे के संबंध में नवाब साहब के व्यवहार को उनकी सनक कहा जा सकता है। आपने नवाबों की और भी सनकों और शौक के बारे में पढ़ा-सुना होगा। किसी एक के बारे में लिखिए।

एक बार लखनऊ के एक नवाब मसनद के सहारे बैठकर शतरंज खेल रहे थे। तभी उन्हें खबर मिली की अंग्रेजों की सेना ने आक्रमण कर दिया है, सब तहस महस हो रहा है। बार बार उनको यह बताया जा रहा था। परंतु इसके बारे में चिंतित होने और इसे रोकने के बजाए नवाब साहब ने अपने अर्दली को आवाज लगाई ताकि वह आकर उन्हें जूते पहना दे। लेकिन अर्दली तो अपनी जान बचाकर भाग चुका था। फिर क्या था, नवाब साहब वहीं बैठे रहे। एक नवाब भला अपने हाथों से जूते कैसे पहन सकता था। अंग्रेजों के सैनिक आये और नवाब साहब को पकड़कर ले गए। यह यही दर्शाता है कि नवाबों में अकड थी क्योंकि वो राजशौंक से रहते थे परंतु अपनी प्रजा का ध्यान और प्रजा को सुरक्षित रखना भी उनकी जिम्मेदारी थी।


6